मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मीनापुर। मकसुदपुर पंचायत भवन में रविवार को टीबी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कर्नाटक स्वास्थ्य संवर्धन ट्रस्ट के सामुदायिक समन्वयक संतोष कुमार ने बताया कि खांसी के साथ खून आए तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी का होना, लगातार बुखार होना, रात में पसीना आना और तेजी से वजन घटना टीबी का लक्षण हो सकता है। इस मौके पर मुखिया वरुण कुमार, टीबी चैंपियन राजीव कुमार, पंचायत सचिव पंकज कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...