नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का 15वां सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में मेकर्स इस शो के लिए सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि मल्लिका शेरावत कंटेस्टेंट के रूप में इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन के साथ मेकर्स की बातचीज चल रही है।सेना में थीं दिशा की बहन इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी' के मेकर्स ने खुशबू पाटनी को अप्रोच किया है। बता दें, खुशबू देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनी थीं। हालांकि, अभी वह रिटायर हो चुकी हैं। ऐसे में अगर ये खबर सही निकलती है और खुबशू इस शो का हिस्सा बनती हैं तो खतरों का लेवल ब...