नई दिल्ली, फरवरी 17 -- रोहित शेट्टी अपने स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 15' कब से शुरू हाेगा ये तो पता नहीं चला है, लेकिन मेकर्स ने इस शो के लिए सेलेब्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। आइए बताते हैं कि इस बार मेकर्स किन सेलेब्स को शो का हिस्सा बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' के इन सदस्यों को किया गया अप्रोच कहा जा रहा है कि मेकर्स ने टीवी शो 'झनक' से फेमस हुई एक्ट्रेस कृषाल आहूजा को अप्रोच किया है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स की 'बिग बॉस 18' के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी से भी बातचीत चल रही है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि दिग्विजय शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं। याद दिला दें, दिग्विजय 'बिग बॉस 18' से ऑडियंस के वोटों के आधार पर नहीं, श्रुति...