पटना, मार्च 6 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 'खटारा सरकार' चलाने का आरोप लगाने पर राजनीति गर्माई हुई है। अब केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने सीएम नीतीश का बचाव किया है। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि एक 'खटारा आदमी' राज्य में 3.65 लाख शिक्षकों की हबहाली कर दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री रामनाथ ठाकुर ने गुरुवार को लोकतंत्र में लोगों के फैसले से विधायक, एमएलसी और सांसद चुने जाते हैं। लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनें और उनका नेतृत्व करें। सिर्फ एक विपक्षी नेता के कुछ कहने से उन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार में 3.65 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई। क्या...