सीतामढ़ी, अगस्त 18 -- सीतामढ़ी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड स्थित प्रेम नगर के एक शिक्षा सदन स्कूल में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर एवं लोक अभियोजक विमल शुक्ला मौजूद थे।कार्यक्रम में स्कूल के उन विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करना था जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अधिकतम अंक प्राप्त किए। संसद द्वारा दिए गए पुरस्कारों से बच्चों को प्रोत्साहन मिला। जहां दर्जनभर से अधिक बच्चों को इस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।समारोह में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों को आर्थिक मदद देने के लिए वह अपने निजी कोष से भी मदद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाह...