मोतिहारी, जून 22 -- घोड़ासहन। ढाका विस क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करते विधायक पवन जयसवाल ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र में विकास ही मेरा लक्ष्य व मेरी पहचान रही है। इस क्रम में जेएलएनएम कॉलेज तक सड़क का निर्माण,कॉलेज के खेल मैदान में शौचालय व मंच का निर्माण,कदमवा गुमश्ता टोला से पंचायत भवन तक सड़क का निर्माण, महादेव टोला रजवाड़ा से पड़रिया के बीच अरूणा नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। दूसरी ओर बिजई पंचायत में पोखर मधुबनी टोला में प्राथमिक विद्यालय से ब्रह्मस्थान तक पीसीसी सड़क व भगतिया टोला कदमवा से बड़ा मधुबी तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। विधायक ने कहा कि जाति धर्म से उपर उठ कर सबका साथ सबका विकास के वायदे को जमीन पर उतार जा रहा है। वृद्धों के लिए पेंशन की राशि 400 से बढ़ा कर 1100 रूपये सरकार क...