बगहा, मई 16 -- बगहा/चौतरवा, हसं/एसं। क्षत्रिय समाज अपना राजनीतिक मूल्यांकन करे। एनडीए ने सिर्फ इस्तेमाल किया है, बदले में सम्मान या प्रतिनिधित्व नहीं दिया। उक्त बातें सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कही। उन्होने कहा कि बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति में क्षत्रिय समाज को अपनी भूमिका का आंकलन करना होगा। समाज को उसके समर्थन के बदले क्या मिला, कितना सम्मान मिला और कितना दोहन हुआ, सबकुछ विचार करना होगा। आज बिहार में राजनीतिक परिदृश्य यही है कि क्षत्रियों का एनडीए ने सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। वे गुरुवार को जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र के क्षत्रियों की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में सारण विकास मंच द्वारा आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के दौरान एक मह...