अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- अल्मोड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बुधवार को प्रेस बयान जारी किया है। कहना है कि क्वारब और कैंची की समस्या से पूरा कुमाऊं परेशान है। लेकिन भाजपा सरकार व प्रशासन समस्या पर आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। ऐलान किया कि सरकार को नींद से जगाने के लिए वह 22 मई को डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसमें प्रदेश स्तर के नेता और कुमाऊं के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। कहना है कि कैची धाम का जाम और क्वारब की पहाड़ी लोगों के लिए नासूर बनी हुई है। पर्वतीय जिलों से तराई को आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। अल्मोड़ा से निकली एंबुलेंस का हल्द्वानी पहुंचने में सात से आठ घंटे का समय लग रहा है। कारोबारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। जिला प्रशासन केवल रात में क्वारब मार्ग बंद कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। इसलिए का...