संभल, जुलाई 4 -- मुहर्रम के पावन अवसर पर नगर पंचायत ने शहर में आने वाले देश-विदेश के जायरीन के स्वागत और सहूलियत के लिए विशेष तैयारियां की हैं। नगर पंचायत ने शहरभर में ठंडे पानी की निशुल्क व्यवस्था की गई है। प्रमुख स्थलों पर वाटर फ्रिज लगाए गए हैं ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। चेयरमैन कौसर अब्बास ने स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। सफाई अभियान तेज़ किया गया है और शहर के प्रमुख मार्गों, गलियों तथा धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई की गई है। जनजागरूकता को बढ़ावा देने के लिए "क्लीन सिरसी, ग्रीन सिरसी", "तम्बाकू और प्लास्टिक का प्रयोग न करें" जैसे स्लोगनों वाले होर्डिंग्स शहर के चौराहों, गली-मोहल्लों और बाजारों में लगाए गए हैं। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जनस्वा...