वाराणसी, जनवरी 2 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले की दस सड़कों को क्रिटिकल कॉरिडोर के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें ज्यादातर नेशनल या स्टेट हाइवे हैं, जहां बड़ी संख्या में हादसे हुए। सिर्फ प्रयागराज-कोलकाता नेशनल हाइवे (एनएच-19) पर ही सालभर में 158 मौतें हुईं हैं, जबकि इस रोड पर 126 अन्य हादसे हुए हैं। अब इन मार्गों पर दुर्घटनाएं रोकने और मृत्यु दर में प्रभावी कमी के लिए थानावार रोडमैप बन रहा है। क्रिटिकल कॉरिडोर के रूप में चिह्नित सड़कों में प्रयागराज-कोलकाता नेशनल हाइवे (एनएच-19) पर मिर्जामुराद और रोहनिया इलाका, रिंग रोड-फेज 02 (एनएच-135बी) पर मिर्जामुराद, बड़ागांव, चोलापुर, सारनाथ और चौबेपुर क्षेत्र, वाराणसी-लखनऊ मार्ग (कैथोली से करखियांव रोड) पर फूलपुर, करखियांव, कैथोली, एनएच-31 (बाबतपुर-जौनपुर मार्ग) पर फूलपुर, बड़ागांव, सारनाथ क...