नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला खामोश है। खामोश क्या है, उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं गर रहा है। अबतक हुए 5 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 107 रन निकले हैं जिसमें 67 रन की एक पारी भी शामिल है। अब पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने जायसवाल को चेताया है कि क्रिकेट रुला भी सकता है। यकीन न हो तो पृथ्वी शॉ को देख लो। कहीं देर न हो जाए। बासित ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि यशस्वी जायसवाल क्रिकेट पर फोकस नहीं कर रहे हैं। खेल की उनकी भूख खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा, 'उसका पेट भरा हुआ है। जायसवाल क्रिकेट पर फोकस नहीं कर रहा है। यह मेरा खुला संदेश है- क्रिकेट तुम्हें बहुत रुला भी सकता है। पृथ्वी शॉ को देख लो। क्रिकेट से प्यार करो और जुनून लाओ।' उन्होंने जायसवाल से गुजारिश की कि इ...