बिजनौर, अक्टूबर 1 -- पैजनियां 'क्रांति स्मारक के लिए तीन करोड़ बहत्तर लाख इक्कीस हजार रुपए की कार्ययोजना बनाकर जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग , उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को बजट स्वीकृति के लिए भेजी गई है। क्रान्तिकारी शिवचरण सिंह के नाती वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ त्यागी को सूचना के अधिकार के तहत प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई है। आपके प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान ने बोले बिजनौर अभियान के तहत बीती 26 जनवरी के अंक में 'क्रांति स्मारक को 'इंकलाब का इंतजार हैडिंग से प्रमुखता से प्रकरण में चल रही निरंतर उपेक्षा को उजागर किया था। दरअसल काकोरी कांड के नायकों ने पैजनियां में जहां अज्ञातवास काटा, वहां 20वीं सदी के अंतिम दशक में 'क्रांति स्मारक तो बन गया, लेकिन उसके बाद से उपेक्षा का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ...