नई दिल्ली, जुलाई 31 -- टीवी का फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' कई सालों तक दर्शकों का फेवरेट रहा है। ऐसे में एकता कपूर का ये आइकॉनिक शो फिर से टीवी पर धमाकेदार वापसी कर चुका है। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रीमियर 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर हो चुका है। लोगों को स्मृति ईरानी का ये शो देखकर फिर से अपने बचपन की याद आ गई है। इस शो में फिर से कई पुराने और नए चेहरे नजर आए रहे हैं। इसी बीच एकता कपूर के इस शो में एक पुराने कलाकार की वापसी की खबर आ रही है। इस कैरेक्टर के शो में आने से तुलसी की मुसबीतें जरूर बढ़ने वाली हैं। आइए बताते हैं कौन है वो?मंदिरा बेदी का कमबैक? टीवी का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' में इस बार भी पहले सीजन में डॉक्टर मंदिरा कपाड़िया की वापसी की खबरें आ रही हैं। इस रोल को एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ...