नई दिल्ली, जुलाई 3 -- कई सालों तक टीवी पर अपनी धाक जमाने वाले शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी नंबर 1 के पायदान पर रहा। इस शो की कहानी ही नहीं, इसके किरदार भी फिर चाहे वो मिहिर वीरानी हो, तुलसी या फिर बाकी के कलाकार सभी ने दर्शकों के दिलों पर अपनी एक खास छाप छोड़ी है। ऐसे में अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो के लिए स्टार कास्ट भी लगभग तय हो चुकी है। इस शो के पार्ट 2 लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ वापसी होने पर पुराने मिहीर यानी रोनित रॉय ने भी चुप्पी तोड़ी है।शो में अमर मिहीर का किरदार निभा रहे रोनित रॉय ने अपने जूम को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर ने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट...