नई दिल्ली, अगस्त 7 -- 25 साल बाद वापसी करने वाला टीवी का सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने अपने प्रीमियर के साथ ही टीआरपी चार्ट में तहलका मचा दिया है। बीते 29 जुलाई को शुरू हुए इस नए सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि इसने TRP में 2.5 का आंकड़ा हासिल किया है, जो पिछले पांच सालों में किसी भी फिक्शन शो ने हासिल नहीं किया था। इतना ही नहीं, इसने 'अनुपमा', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को भी पीछे छोड़ दिया है।टीआरपी रेटिंग लिस्ट BARC के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 2.5 टीआरपी रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है। वहीं 'अनुपमा' दूसरे स्थान पर है। इसकी टीआरपी रेटिंग 2.3 है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.0 टीआरपी रेटिंग के साथ तीसरे, 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड फन' चौथे (2.0 टीआ...