नई दिल्ली, अगस्त 11 -- सालों बाद स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने छोटे पर्दे पर वापसी की है। पहले सीजन की तुलना में इस बार शो में कुछ बदलाव किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके दर्शकों को 'क्योंक-2' कापी पसंद आया है। तुलसी के किरदार में दर्शकों को स्मृति ईरानी काफी एंटरटेन कर रही हैं, लेकिन अब इस शो में एक और एंट्री होने जा रही है जिसके बाद तुलसी की जिंदगी पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल होने वाली है।तुलसी को पता चलेगा मिहिर का यह सच चर्चा है कि एक्ट्रेस बरखा बिष्ट शो में एंट्री करने वाली हैं। सीरियल में बरखा की एंट्री के लिए माहौल तैयार किया जा चुका है। रविवार के एपिसोड में दिखाया गया कि तुलसी को फाइनली विरेन के काले सच के बारे में पता चलेगा। लेकिन साथ खड़ी होने की बजाए परी बात सुनने से ही इनकार की कर देगी। वह तुलसी पर उसके परिवार ...