नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- साल 2025 में वो हुआ है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। एक ओर स्मृति ईरानी छोटे पर्दे पर वापसी की और दूसरी ओर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स का कैमियो देखने को मिला। जैसे ही स्टार प्लस ने बिल गेट्स के कैमियो का प्रोमो शेयर किया हिना खान खुशी से झूम उठीं।क्या बोलीं हिना? हिना खान ने इस कैमियो पर अपनी खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "यही है इंडियन टेलीविजन की असली ताकत।" उन्होंने इस अनोखे आइडिया के लिए एकता कपूर को बधाई दी और लिखा, "केवल आप ही ऐसा शानदार काम कर सकती थीं।"प्रोमो में क्या दिखाया गया? प्रोमो में बिल गेट्स वीडियो कॉल पर तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) से बात करते दिखाई दे रहे हैं। वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, "नमस्ते तुलसी जी, जय श्री कृष्णा।" त...