नई दिल्ली, जून 8 -- एकता कपूर का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी जल्द ही सीजन 2 के साथ वापसी करने को तैयार है। सीजन 2 में ओजी तुलसी यानी स्मृति ईरानी वापसी करेंगी। स्मृति ईरानी के साथ शो में अमर उपाध्याय भी वापसी करेंगे। इन दो ओजी स्टार्स की वापसी के बीच सीरियल में केसर का किरदार निभाने वाली नारायणी शास्त्री ने सीरियल की वापसी के बारे में बात की है। उन्होंने ये भी बताया है कि क्या सीजन 2 में वो भी वापसी करेंगी। क्योंकि सास भी कभी बहू को बताया माइलस्टोन जूम और टेली टॉक से खास बातचीत में नारायणी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं क्योंकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक माइलस्टोन था। मुझे बहुत गर्व है कि मैं शो का हिस्सा थी। मेरा किरदार केसर शो में बहुत देर से आया था, जब स्मृति यानी तुलसी प्रेग्नेंट थीं। मेरा किरदार 1 से 1.5 साल के अंतराल को भरने क...