नई दिल्ली, जुलाई 31 -- महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेतावनी दी है कि ओवल के पिच क्यूरेटर ने गौतम गंभीर के साथ जो कुछ किया, वो निर्णायक टेस्ट में इंग्लैंड को बहुत महंगा पड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्यूरेटर ने संभवतः भारतीय टीम में (जीत की) चिंगारी सुलगा दी है। अश्विन ने कहा है कि विपक्षी ने भारतीय टीम के अंदर के बेस्ट को उभार दिया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, 'उसके बाद जब मैंने झड़प का वीडियो देखा तो मैं सोच रहा हूं- बॉस, भाई ये क्या कर रहे हो? आप इस भारतीय टीम के खिलाफ कैसे खेलना चाहते हो, ये वैसा तो नहीं है। मैं हमेशा से देखता रहा हूं कि जब भारतीय टीम पर कोई चुनौती आती है, भले ही इसे कोई बढ़ा रहा हो, जब जीचें सही नहीं हो रही होती हैं या जब हमें दबाने की कोशिश होती है, भारतीय टीम कुछ अलग ही बनकर सामने आती है; वह एक ...