नई दिल्ली, अगस्त 15 -- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। पंत ने पहली बार इस वीडियो को शेयर किया है और इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूरा ड्रेसिंग रूम जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है। भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने 49वें ओवर में ही 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ विजयी रन लगाने के दौरान ऋषभ पंत ने अपना कैमरा ऑन किया और फिर ड्रेसिंग रूम का पूरा नजारा दिखाया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विजयी परेड के दौरान रोहित से मजाक में पंत ने पूछा कि क्या वह वनडे ...