नई दिल्ली, मई 18 -- बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम पहलुओं के बारे में बात की। इस दौरान अनु अग्रवाल ने कास्टिंग काउच को भी लेकर बात की। उन्होंने कहा कि जब वो इंडस्ट्री का हिस्सा थीं तो उन्होंने कभी कास्टिंग काउच का सामना कभी नहीं किया। इसी के साथ, एक्ट्रेस ने पूछा कि आखिरकार किस इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नहीं है। कास्टिंग काउच के बारे में क्या बोलीं अनु अग्रवाल पिंकविला से खास बातचीत में अनु अग्रवाल ने कहा कि जब वो इंडस्ट्री में थीं तो महेश भट्ट समेत उनके अपने सभी डायरेक्टर्स के साथ करीबी रिलेशन थे, लेकिन कुछ भी हैंकी-पैंकी नहीं था। इसके बाद एक्ट्रेस ने पूछा कि कहां नहीं है कास्टिंग काउच। अनु बोलीं हर जगह है कास्टिंग काउच एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने कहा कि कास्टिंग काउच ...