नई दिल्ली, मई 21 -- टेलीविजन के पॉपुलर कपल एली गोनी और जैस्मीन भसीन की इंस्टाग्राम मस्ती इस बार कुछ लोगों को रास नहीं आई। दरअसल, एली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से पूछा, "क्या जैस्मीन छपरी है?" इसके साथ ही एक हंसने वाला इमोजी भी बनाया। इस मजाक का जवाब जैस्मीन ने भी मजाक में दिया और एली की एक स्केच शेयर करते हुए लिखा, "क्या एली छपरी है?"पब्लिक का रिएक्शन जहां कुछ लोगों ने इसे मजाक के तौर पर लिया। वहीं कुछ यूजर्स ने Reddit पर 'छपरी' शब्द को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एली को "रेड फ्लैग" तक कह डाला। एक ने लिखा, "अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कौन ऐसा पोस्ट करता है?" दूसरे ने लिखा, "अगर यही प्यार है, तो फिर इज्जत किसे कहते हैं?" लोगों का मानना है कि ये शब्द अपमानजनक है, खासकर जब इसे पब्लि...