नई दिल्ली, मई 26 -- बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका जमीन से जुड़ा और सादा अंदाज एक बार फिर फैंस को पसंद आ रहा है। मुंबई की तेज बारिश में जब वे एक इवेंट से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने बारिश में खड़े पैपराजी से कहा, "जा ना रे, घर जाओ। बारिश हो रही है।" यह देखकर साफ है कि संजय दत्त न सिर्फ अपने लिए, बल्कि दूसरों की फिक्र भी करते हैं।पैपराजी से संजय दत्त ने पूछा- कौन राशा? पैपराजी ने संजय दत्त को बताया कि वे उनका और उनकी पत्नी मान्यता के अलावा एक "नई लड़की" का भी इंतजार कर रहे हैं। जब संजय ने पूछा "कौन?" तो जवाब मिला - "राशा।" संजय ये सुनकर थोड़े हैरान हुए और बोले, "कौन राशा?" पैपराजी ने कहा, "रवीना टंडन की बेटी राशा।" संजय बोले, "अच्छा, जाओ, उसकी तस्वीरें खींचो।" जा...