नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अमिताभ बच्चन होस्टेड फेमस क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' का धमाकेदार आगाज हो चुका है। ये शो ने शुरू होने के साथ ही सुर्खियों में बना हुआ है। सीजन 17 के शुरू होने का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कंटेस्टेंट्स भी अपने ज्ञान और दिलचस्प कहानियों से हर एपिसोड को खास बना रहे हैं। पहले ही हफ्ते में शो को उसके पहले एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे का मौका मिला। 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे वाली कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि दिल्ली की कशिश सिंघल हैं। हालांकि इस सीजन की पहली करोड़पति बनने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। चलिए जानते हैं क्या था 1 करोड़ का सवाल और उसका जवाब?इस 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने से चूकीं कशिश प्रश्न: विसीगोथ के किस राजा ने शहर से घेराबंदी हटा...