धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की 92वीं एजीएम (वार्षिक आमसभा) में हार्डकोक उद्यमियों ने कोयला वितरण नीति पर सवाल उठाए। मौके पर अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि कोयला वितरण के सौतेले व्यवहार के कारण हार्डकोक उद्योग चुनौतियों का सामना कर रहा है। कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया, बीसीसीएल से गुहार लगाई गई, लेकिन हार्डकोक उद्योग को बचाने की पहल नहीं हुई है। हार्डकोक उद्यमी फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट की लड़ाई लड़ेंगे। बीएन सिंह ने कहा कि कोयला वितरण नीति में संशोधन हो तो कोयला चोरी और कोयले का अवैध खनन खत्म या काफी हद तक कम हो जाएगा। वितरण नीति की खामियों के कारण ही धनबाद में कोयला चोरी को बढ़ावा मिल रहा है। हार्डकोक उद्योग को नया जीवन के लिए कोयला वितरण नीति में बदलाव का मुद्दा उठाते रहेंगे। बताया कि 2008 तक हार्...