गोंडा। विजय शंकर शुक्ल, अगस्त 1 -- अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो. वो सुराग छोड़ ही जाता है जो उसे जेल पहुंचा देता है। यह बात यूपी के गोंडा जिले के करनैलगंज में सर्राफ के यहां लाखों की चोरी के मामले में सही साबित हुई है। बीते मंगलवार की रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान दबोचे गए बदमाश सुनील चौधरी के वारदात में शामिल होने का सुबूत उसके हाथ पर बने दो गर्लफ्रेंड के नाम से बने टैटू ने दिया। 'कोमल' और 'काजल' के प्यार ने बदमाश को जेल पहुंचा दिया।मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके साथी खेमराज गिरि को भी दबोच लिया था। एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक करनैलगंज में सर्राफ के यहां आभूषण के साथ नकदी चोरी हुई थी। नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की थी। लिहाजा सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी उनको पहचानना मुश्किल था। मामले में टीम को निराश होता देख एसपी ने खुद सीसीटीवी फुटे...