कटिहार, जून 13 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के दार्जिलिंग सड़क से फुलवरिया होकर रामपुर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में दुर्गा मंदिर के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान हो गई है। घटना गुरुवार को करीब 4 बजे के आसपास की है। पुरोहित का काम करने वाले 50 वर्षीय जवाहर झा पूजा कराकर घर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान घर के बगल में ही ग्रामीण सड़क में अनियंत्रित डाक पार्सल पिकअप से टकरा गया। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने गंभीर स्थिति में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची परिजनों के बीच मातम छा गया। मृतका के घर ग...