मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत रेंज के वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में बड़े पैमाने पर नशीले कैप्सूल का नशा किया जा रहा है। इसे 'कोटा के नाम से जाना जाता है। नशे के सौदागर खासकर बच्चों को इसका शिकार बना रहे हैं। बिहार एसटीएफ मुजफ्फरपुर और वैशाली में कोटा कैप्सूल बेचने वाले नशे के सौदागर का सुराग ढूंढ रही है। नेपाल से इस मादक पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क के जुड़े होने की एसटीएफ को आशंका है। यह बातें बिहार एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन ने ऑनलाइन बयान जारी कर कही है। एसटीएफ के एडीजी ने बताया है कि बच्चों में यह नशा काफी तेजी से फैल रहा है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चे पर ध्यान देने का आग्रह किया है। बताया है कि कोटा कैप्सूल बेचने वाले सौदागर इसे चॉकलेट आदि बताकर बच्चों को बेचते हैं, जिससे बच्चे तेजी से इस नश...