मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी, हिप्र.। मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में गुरुवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने मतगणना केंद्र के आस पास प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग दी । ब्रीफिंग के दौरान डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण व संवेदनशील चरण है। सभी अधिकारियों व कर्मियों को पूरी सतर्कता, निष्पक्षता व अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्...