नई दिल्ली, मई 23 -- बॉलीवुड फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल निभाने वाले कबीर बेदी एक शानदार एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में की हैं। कबीर बेदी जितना अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहे है, उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी हुई। कबीर बेदी चार बार शादी रचा चुके हैं। अब एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने अपनी चार शादियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने रिलेशन्स को देखूं तो वो कोई 'वन नाइट स्टैंड' नहीं थे।अपनी चार शादियों के बारे में क्या बोले कबीर बेदी? बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने अपने जीवन के तमाम पहलुओं के बारे में बात की। इस दौरान कबीर बेदी से उनकी चार शादियों को लेकर भी सवाल हुआ। होस्ट ने कबीर बेदी से पूछा कि क्या कबीर बेदी ने एक पूरी जनरेशन को स्विच ओवर रिलेशन (एक रिलेशनशिप खत्म करके...