नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बिग बॉस 19 फैमिली वीक में अशनूर कौर के पिता गुरमीत सिंह के पिता घर में आए थे। अशनूर कौर के पिता ने तान्या तो साफ-साफ कहा था कि उन्होंने जो अशनूर की बॉडीशेमिंग की थी, वो उस बात को लेकर नाराज हैं। इसके बाद तान्या मित्तल अशनूर के पिता से माफी मांगती नजर आती हैं। तान्या मित्तल अशनूर के पिता से पूछती हैं कि क्या वो उनके पैर छू लें? अशनूर के पिता मना कर देते हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोग कहने लगे कि ये काफी गलत था। अब अशनूर के पिता ने बताया है कि क्यों उन्होंने तान्या को पैर छूने नहीं दिया।तान्या से क्यों नहीं छुआए पैर टाइम्स नाउ के साथ खास बातचीत में गुरमीत सिंह ने कहा, "हमारे घर में बेटियों को पांव नहीं छुआते। मैंने बस उसी चीज का मन रखके, मैंने मना किया है। इसलिए नहीं कि मुझे कोई गुस्सा है या कुछ...