रांची, जुलाई 31 -- कई बार अदालतें राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों के काम को लेकर उनपर तीखी टिप्पणी कर देती हैं। ठीक ऐसा ही हुआ है झारखंड में। झारखंड हाई कोर्ट के हाल ही में नियुक्त हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और एक जज ने एनकाउंटर में मारे गए एक गैंगस्टर की मां की याचिका पर सरकार को फटकार लगाई है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर की सीबीआई जांच का आग्रह करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बुधवार को सरकार को फटकार लगायी। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने मौखिक कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, चाहे वह डीजीपी ही क्यों न हो। अदालत ने राज्य सरकार को प्रार्थी की ओर से दायर याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस मामले में को...