छतरपुर, जुलाई 22 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों इंग्लैंड में हैं, जहां उन्होंने हाल ही में लंदन के वेम्बली शहर में कथा का आयोजन किया। इस दौरान वहां उन्होंने पाकिस्तान को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, कि जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को पाकिस्तान का बाप बताया और कहा कि कोई बेटा बाप को बाप ना माने तो इसमें बाप की क्या गलती, बेटा ही निकम्मा है। इसके अलावा इस आयोजन के दौरान ऑपरेशन सिंदूर चलाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। इस वायरल वीडियो में शास्त्री कह रहे हैं, 'रहीम ने कभी नाम नहीं बदला, रसखान के दोहे भी हम पढ़ते हैं, बहुत श्रद्धापूर्वक पढ़ते हैं। नाम महत्वपूर्ण...