धनबाद, जनवरी 7 -- पुटकी। केंदुआडीह कोलियरी अधीन राजपूत बस्ती एवं आसपास के इलाकों में हो गैस रिसाव से जान माल के खतरे को देखते हुए लोगों के शीघ्र विस्थापन की आवश्यकता जताते हुए केंदुआडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी ने जेआरडीए जीएम को पत्र लिख कर प्रभावित क्षेत्र के लोगों का शीघ्र विस्थापन की मांग की है। लिखे गए पत्र के अनुसार तीन दिसंबर 2025 से क्षेत्र में लगातार जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। गैस के कारण कई लोग बीमार हो रहे हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीएल के अधिकारी, चिकित्सक, कर्मी, एंबुलेंस तथा जिला प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बीसीसीएल की ओर से पीड़ित लोगों के लिए राहत शिविर भी लगाया गय...