नई दिल्ली, अगस्त 27 -- अमिताभ बच्चन आज हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्हें सदी का महानायक नाम से जाना जाता है। पर अमिताभ बच्चन के जीवन में एक वक्त आया था जब वो कंगाल हो रहे थे और उन्हें उतनी फिल्में भी नहीं मिल रही थीं। अब आशीष विद्यार्थी ने उस वक्त को याद किया जब अमिताभ बच्चन अपना कमबैक कर रहे थे और कठिन दौर से गुजर रहे थे। आशीष ने कहा कि कोई नहीं बता सकता था कि वो व्यक्ति किस चीज से गुजर रहा था।जब अमिताभ ने आशीष की मां के लिए लिखी चिट्ठी सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में आशीष विद्यार्थी ने उस वक्त को याद किया था जब अमिताभ बच्चन कठिन दौर से गुजर रहे थे और कैसे उस वक्त भी वो अपने आसपास को लेकर दयालु और मददगार थे। आशीष ने कहा, "मैं उनके साथ मृत्युदाता, जो उनकी कमबैक फिल्म थी, पर काम करना कभी नहीं भूल सकता हूं। उस वक्त...