नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फवाद खान की फिल्म रिलीज से कुछ दिनों पहले ही मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ। इस हमले के बाद एक्स हैंडल पर यूजर्स फवाद खान की फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। फवाद खान की फिल्म को लेकर एक्टर केआरके ने भी ट्वीट किया है।फवाद खान की फिल्म पर केआरके का एक्स पोस्ट एक्टर केआरके ने फवाद खान और वाणी कपूर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपनी फिल्म अबीर गुलाल का म्यूजिक दुबई में लॉन्च किया है। फिल्म भारत में 9 मई को रिलीज हो रही है। कुछ पाकिस्तानी लोगों ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है...