गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- ट्रांस हिंडन/लोनी। साइबर जागरुकता अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग जगहों पर आयोजन कराए। इंदिरापुरम की ऑलिव कॉउंटी सोसाइटी में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्वतव और साइबर थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने लोगों को ठगी के नए तरीके बताए। साथ ही कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए। लोगों से कहा कि आरडब्ल्यूए अनजान नंबर से आए फोन, मैसेज, वीडियो कॉल व लिंक के प्रति सजग रहे। वहीं आरडब्ल्यूए को भी समय-समय पर जागरुकता भरे मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप पर डालने के लिए कहा। वहीं लोनी में प्रेम नगर कॉलोनी स्थित जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने छात्राओं को बताया कि जागरुकता ही एकमात्र बचाव है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति वीडियो कॉल करके स्वयं को पुलिस अधिकारी बनकर बात करे तो उससे बिना डरे बात कर पुलिस को मामले की ...