नई दिल्ली, जून 7 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से अचानक बाहर होना पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा। एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण का पक्ष इस बारे में चर्चा का विषय रहा, वहीं दूसरी तरफ संदीप रेड्डी वांगा ने भी दीपिका पादुकोण का नाम लिए बगैर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा। दीपिका के फिल्म छोड़ने और संदीप रेड्डी वांगा की नाराजगी के बीच जिस बात पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बनीं, वो थे शूटिंग पर काम के घंटे। अब फिल्म 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभा चुके एक्टर राणा दग्गुबाती ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।'प्रति व्यक्ति आय के आधार पर देखेंगे तो..' द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में राणा दग्गुबाती ने कहा, "हमें यह समझना चाहिए कि भारत एक विकासशील देश है। हम एक पूरी तरह से विकसित हो चुके मुल्क नहीं हैं। अगर ...