नई दिल्ली, जुलाई 9 -- लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो के हर बीतते एपिसोड के साथ शो में कॉमेडी का तड़का बढ़ता ही जा रहा है। शो में रीम शेख की एल्विश यादव के साथ नोकझोक लोगों को खूब पसंद आती है। एल्विश यादव के बारे में बात करते हुए रीम शेख ने कहा कि वो एक बहुत ही पॉजिटिव इंसान हैं। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा है। इसी के साथ रीम ने कहा कि शो ही ऐसा है कि अगर कोई इंसान ऐसे गुस्से वाला आए भी तो वो खुद हंसी-मजाक वाला बन जाएगा।एल्विश के बारे में क्या बोलीं रीम हिंदी रश के साथ खास बातचीत में रीम शेख से पूछा गया कि एल्विश यादव के साथ काम करने का क्या अनुभव है? एल्विश के बारे में बात करते हुए रीम शेख ने कहा कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं। वो मजाकिया हैं। रीम ने कहा, "खाना तो मुझे नहीं लगता बनाना सीखा भी उन्होंने पूरे सीजन में, लेक...