नई दिल्ली, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे जंग को लेकर हर कोई तनाव में है। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सेलेब्स भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने भी मौजूदा हालात पर रिएक्ट करते हुए भारतीय सैनिकों की सराहना की है और पाकिस्तान की जलील हरकत पर उन्हें लताड़ लगाई है।कोई भी आतंकवाद के साए में नहीं रहना चाहता मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान हालात के देखते हुए अपने इमोशन शेयर किया है। मुनमुन न पोस्ट में लिखा, 'कोई भी वॉर नहीं चाहता। सच है! लेकिन किसी को भी सालों तक आतंकवाद के साए में नहीं रहना चाहिए। मैं भारतीय सेना के हर बहादुर सैनिक की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करती हूं। जय हिंद।' मुनमुन का ये पोस्ट सोशल मीडि...