नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- शिल्पा शिंदे भाभी जी घर पर हैं में लंब वक्त के बाद वापसी करने जा रही हैं। शिल्पा शिंदे ने साल 2016 में भाभी जी धर पर हैं शो को छोड़ा था। शिल्पा शिंदे की जगह शुभांगी अत्रे ने ली थी। अब शुभांगी शो से बाहर जा रही हैं और शिल्पा शिंदे उनकी जगह लेंगी। भाभी जी घर पर हैं 2.0 के ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिली।शुभांगी के काम पर क्या बोलीं शिल्पा शिंदे टेली चक्कर से खास बातचीत में शिल्पा ने शुभांगी के बारे में बात की। शिल्पा को बताया गया कि शुभांगी ने कहा था कि वो (शिल्पा) अच्छी एक्ट्रेस हैं। इसपर शिल्पा ने कहा- सही कहा है। सही पकड़े हैं, उसे पता है। फिर शुभांगी के काम की बात करते हुए शिल्पा ने कहा- "देखिए एक एक्टर के तौर पर, मैंने उस वक्त भी बोला था जब विवाद चल रहा था, बहुत खुलकर, उसने काम किया है अच्छा। अच्छी एक्ट्रेस ह...