कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रिजली पब्लिक स्कूल में "कैनवास कार्निवल ओपन ड्रॉइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की कल्पनाशीलता, कला कौशल, रंगों की समझ और रचनात्मक सोच को एक सशक्त मंच प्रदान करना था। पूरे सभागार में सजी रंग-बिरंगी कलाकृतियाँ दर्शकों और निर्णायकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। ग्रुप ए में प्रथम स्थान : निखिल आर्य (कक्षा 3) एवं पविका तारा, द्वितीय स्थान : अंशिका दीप्ता (कक्षा 4) एवं प्रत्युष (कक्षा 3), तृतीय स्थान : तनमय (कक्षा 3) को मिला। ग्रुप बी में प्रथम स्थान : देव राज गौतम (कक्षा 7) एवं आयुषी आर्या (संयुक्त), द्वितीय स्थान : अमन मोदी (कक्षा 7) एवं आहाना बनर्जी (कक्षा 7), तृतीय स्थान : अनिका कुमारी (कक्षा 6) एवं जानवी कुमारी (कक्षा 6) को मिला। विद्यालय की प्...