लखनऊ, जून 15 -- उत्तराखंड समाज एवं उत्तराखंड महापरिषद की ओर से कैचीधाम मंदिर की 61वीं स्थापना वर्षगांठ पर भजन संध्या एवं महाप्रसाद वितरण हुआ। कुर्मांचल नगर के मोहन सिंह बिष्ट सभागार में मुख्य अतिथि विधायक ओपी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर कहा कि कैचीधाम मंदिर का स्थापना दिवस केवल ईंट-पत्थर की नींव का स्मरण नहीं, बल्कि उस दिव्य चेतना और संकल्प का प्रतीक है, जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को आध्यात्मिक शांति, दिशा और चमत्कारी अनुभवों से समृद्ध किया है। भजन संध्या की प्रस्तुति में गायिका डॉ. अनु अन्नपूर्णा ने मुझे कैची में बुलाया, ये कर्म नहीं तो क्या है..., देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ... जैसे भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। संस्था के अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत ने कहा कि पं. लक्ष्मी नारायण शर्मा द्वारा 61 साल पहले स्थापित ...