नई दिल्ली, जुलाई 4 -- टीवी की बहू दीपिका कक्कड़ की पिछले महीने लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी। दीपिका कैंसर मुक्त हो चुकी हैं। हालांकि, एक नए व्लॉग में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका का कैंसर काफी गंभीर था और उसके वापस आने का चांस है। शोएब ने अपने नए व्लॉग में दीपिका के आगे के ट्रीटमेंट के बारे में बात की। व्लॉग में दीपिका और शोएब दीपिका के ट्रीटमेंट के फॉलोअप के लिए डॉक्टर से मिलने जा रहे थे। इस दौरान दीपिका ने कहा कि वो काफी बेचैन हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता है कि आगे का ट्रीटमेंट क्या होगा।शोएब ने बताई कैसी है दीपिका की तबीयत व्लॉग में शोएब थोड़ा इमोशनल दिखे। शोएब ने बताया कैसे एक महीने पहले 03 जून को दीपिका की सर्जरी चल रही थी और वो कितना बेचैन थे। शोएब ने कहा, "मैं तारीख नहीं भूल सकता, मैं खिड़की के पास बैठा था, बहुत ज्य...