समस्तीपुर, मई 25 -- समस्तीपुर, निप्र। मिथिला रेंज की डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को शुक्रवार को दरभंगा तलब किया। इस दौरान सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीपीओ-2 विजय महतो, दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक शर्मा, रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी, पटोरी एसडीपीओ बीके मेधावी उपस्थित रहे। डीआईजी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान हर एसडीपीओ से अलग-अलग कार्यों की समीक्षा की गयी एवं कतिपय निर्देश दिये गये। डीआईजी डॉ. मेश्राम ने सभी पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश सभी एसडीपीओ को दिया। घंटों तक चली बैठक में सभी एसडीपीओ से संगीन मामले और हाई प्रोफाइल मामलों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जरुरी है। इस दौर...