बिजनौर, जून 22 -- केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शनिवार को बिजनौर में नजीबाबाद तहसील के गांव मकसूदपुर में भूमि पूजन कर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने इसे शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताया, कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान उन्होंने राहल गांधी द्वारा नरेंद्र सरेंडर के बयान पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से न लें, कुछ बातें ताली बजवाने के लिए कही जाती हैं। भारत ने न सरेंडर किया है न करेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उन्होंने किरतपुर में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लोगों के सामने रखा। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने...