नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- साल 2016 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 126 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। निर्देशक राकेश रोशन चाहते थे कि इस फिल्म को बॉलीवुड की उस पहली फिल्म के तौर पर याद रखा जाए, जिसने यह साबित किया कि बॉलीवुड भी हॉलीवुड की फिल्मों की बराबरी कर सकता है। इसीलिए वो शूटिंग के दौरान हर छोटी-बड़ी चीज का खास ख्याल रख रहे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'कृष' मूवी का नाम पहले 'कैसा जादू किया' रखा गया था। क्योंकि यह फिल्म 'कोई मिल गया..' मूवी का सीक्वल थी, तो ऐसे में राकेश रोशन उस फिल्म के एलियन वाले किरदार (जादू) की पॉपुलैरिटी को भुनाना चाहते थे। इसलिए अनाउंसमेंट के वक्त इस मूवी का नाम 'कोई.. तुम सा नहीं' बताया गया और बाद में बदलकर 'कैसा जादू किय...