प्रयागराज, नवम्बर 21 -- कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं किसान मेले का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान समय में कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। आईसीएआर (अटारी) के निदेशक डॉ. शांतनु दुबे ने किसानों को सही समय पर उचित निर्णय लेकर खेती करने एवं लाभ कमाने के लिए प्रेरित किया। पौध किस्म एवं कृषक अधिकार प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ. रवि प्रकाश ने देसी बीजों के संरक्षण के अधिकार से संबंधित किसानों एवं वैज्ञानिकों के सम्मान के लिए बने कानून के बारे में जानकारी दी। डॉ. उमाकांत द्विवेदी ने पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण अधिनियम 2001 के बारे में जानकारी दी। बायोवेद के निदेशक बी...