लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। देश की सबसे उपजाऊ जमीन होने के बावजूद यूपी में फसल उत्पादकता में काफी असमानता है। प्रदेश में गन्ने की औसत उत्पादकता 84 टन प्रति हेक्टेयर है, जबकि कुछ विशेष क्षेत्रों में यह 284 टन प्रति हेक्टेयर तक भी है। इससे स्पष्ट है कि राज्य में बहुत अधिक क्षमता है जिसका सही उपयोग किया जा सकता है। मंगलवार को बीबीडी फॉर्चून होटल में आयोजित एक कार्यक्रम कृषि विशेषज्ञ डॉ आरजी अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी में गेंहू की औसत उत्पादकता 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि पंजाब में यह 67.4 क्विंटल है। यानि प्रदेश में गेंहू का उत्पादन 2-3 गुना बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य ने 2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्य रखा है और कृषि का योगदान 25 फीसदी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...