बगहा, दिसम्बर 11 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। कृषि के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। इसमें कृषि अधिकारियों की अहम भूमिका है। उक्त बातें नरकटियागंज के विधायक संजय कुमार पांडे ने कहीं। वे आत्मा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी में प्रगतिशील किसानों के बीच बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के नीतीश सरकार आपसी सामंजस्य बैठाकर किसानों के बेहतरीन के लिए विशेष योजनाएं संचालित कर रही है। ताकि किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाया जा सके। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। 60 फीसदी आबादी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है। जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग के लिए जिले की भूमि काफी उ...